×

Breaking, BAN vs AFG, Asia Cup 2022 Live मैच में हुआ टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 के तीसरे मैच में ग्रुप बी की दोनों टीमें बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत हो रही है ।    दोनों टीमों के बीच मुकाबला   शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा   है। ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो चुका  था जहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करना चुना है। आज यहां पहले बल्लेबाजीज करने वाली टीम  चाहेगी  कि वह  बड़ा स्कोर खड़ा करे ताकि विरोधी  टीम को चुनौती दी जा सके ।

बता दें कि शारजाह का मैदान  छोटी बाउड्रियों का हैं ऐसे में     अफगानिस्तान  और बांग्लादेश के मैच में छक्के और चौकों की बरसात भी हमें देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के  हेड टू हेड रिकॉर्ड़ की बात करें तो  बांग्लादेश और अफगानिस्तान के  बीच 8 टी 20 मैच खेले गए हैं

जिसमें से बांग्लादेश को तीन मुकाबलों में जीत मिली है ।वहीं अफगानिस्तान को  5  मैचों में जीत मिली है । हेड टू हेड आंकड़ों में    अफगानिस्तान    बांग्लादेश से आगे है ।आखिरी बार दोनों टीमों के बीच इस साल 5 मार्च 2022 को मीरपूर में टी 20 मैच हुआ  था जिसमें अफगानिस्तान   8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही  थी।

 

बांग्लादेश की टीम एशिया कप के फाइनल में तीन बार पहुंची है लेकिन  एकबार भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी।इस बार वह कुछ कमाल करके खिताब जरूर जितना चाहेगी।  अफगानिस्तान ने भी  एशिया कप की ट्रॉफी अब तक नहीं जीती है। इस बार क्या ये दोनों टीमें अपना खिताबी सूखा खत्म कर पाएंगी, फिलहाल इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा  जा  सकता है।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (W), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (C), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (C), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (W), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान