×

पूर्व भारतीय कप्तान की बडी भविष्यवाणी, T20 WC के फाइनल में भारत का सामना होगा इस टीम से  

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 में सभी टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग चल रही है, लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान ने बड़ी भविष्यवाणी करके बता दिया कि भारत का सामना फाइनल में एक खतरनाक टीम से होगा।पूर्व कप्तान मिताली राज ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, टी 20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा ।

 IND VS BAN T20 World Cup 2022 कप्तान Rohit Sharma करेंगे बड़े बदलाव, ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग XI
 

बता दें कि मिताली राज इन दिनों टी 20 विश्वकप के दौरान कमेंट्री कर रही है ।वह इस टूर्नामेंट को बरीकी से देख रही हैं। टूर्नामेंट के बीच स्टार स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम में मिताली राज ने कहा,मेरा मानना है कि ग्रुप 2 से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेंगी।

 T20 World Cup 2022 का खिताब जीतेगी टीम इंडिया, Sourav Ganguly ने दिया ये जवाब 
 

मिताली राज से टी 20 विश्व कप 2022 को लेकर भविष्यवाणी करने को कहा तो पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि बिना किसी शक के भारत और न्यूजीलैंड के नाम बताया। बता दें कि टी 20 विश्व कप 2022 में भारत का अब तक शानदार सफर वैसे रहा है । रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले ही मैच पाकिस्तान को मात देकर  अपने हौसले बुलंद किए थे।

ENG vs NZ T20 World Cup 2022 इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया, जोस बटलर ने खेली दमदार पारी
 

इसके बाद टीम इंडिया ने लय  जारी रखते हुए नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की ।हालांकि इसके बाद टीम इंडिया को अचानक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार  का  सामना करना पड़ा । दक्षिण अफ्रीका  भारत के बल्लेबाजों को फ्लॉप प्रदर्शन रहा। सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई रन नहीं बना सका।अब टूर्नामेंट में भारत को बांग्लादेश से भिड़ेंगी। इस मैच से टीम इंडिया की निगाहें वापसी करने पर होंगी, ताकि सेमीफाइनल में पहुंचा जा सके।