×

Ben Stokes Retirement जानिए किस टीम के खिलाफ स्टोक्स ने खेली थी वनडे की सर्वश्रेष्ठ पारी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के स्टार ऑ़लराउंडर बेन स्टोक्स ने  वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर  हर किसी को हैरान कर दिया है।वैसे  बेन स्टोक्स  का वनडे के तहत शानदार प्रदर्शन  रहा है। हम उनके वनडे क्रिकेट के तहत खेली सर्वश्रेष्ठ पारी की बात करने वाले हैं।

हर प्रारूप में बल्ले से कहर ढाह रहे हैं Rishabh Pant,  ये आंकड़े हैं सबूत 

बेन  स्टोक्स ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  वनडे की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। उन्होंने  तब मैच में नाबाद शतक जड़ा था जो यादगार रहा  है। बता दें कि आईसीसी  चैंपियंस ट्रॉफी  2017 का 10वां मैच बर्मिंघम में खेला गया। इसमें  ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए, इस दौरान  स्टोक्स ने एरोन फिंच का विकेट लिया था।

Ind Vs Eng टीम इंडिया के जीत के जश्न में Rishabh Pan ने  Ravi Shastri को थमाई शैंपेन बोतल, देखेंं VIDEO

एरोन फिंच 64 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए थे  जबकि बेन स्टोक्स  ने भी  बैटिंग का कमाल  दिखाया और अपनी टीम को  डकवर्थ लुईस नियम से40 रनों से जीत दिलाई थी।मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही थी। जो रूट  15 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन और बेन स्टोक्स  के   बीच मजबूत साझेदारी  हुई।इयोन मॉर्गन  87 रन बनाकर पवेलियन  लौटे। जबकि  बेन स्टोक्स अंत तक बल्लेबाजी करते  रहे ।

SL VS PAK इस पाकिस्तानी स्पिनर ने फेंकी ऐसी गेंद, याद आई वॉर्न की बॉल ऑफ सेंचुरी, देखें VIDEO

उन्होंने  109 गेंदों में नाबाद102रन बनाए। बेन स्टोक्स की इस पारी में 13 चौके और  2 छक्के निकले।बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को साल 2019 का विश्व कप दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। तब इंग्लैंड ने  न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार  वनडे विश्व कप जीता था। बेन स्टोक्स   वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट   पर फोकस करना चाहते हैं। वह इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं।