×

IND vs NZ टी 20 सीरीज से पहले जानिए भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौन रहा है किस पर भारी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है,जहां वह सबसे पहले टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड दौरे से कई सीनियर स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया है।  यही नहीं न्यूजीलैंड दौरे पर टी 20 सीरीज के तहत हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टी 20 सीरीज से पहले हम यहां भारत और  न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर गौर कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि किस टीम का पलड़ा अब तक भारी रहा है।

IPL 2023 ऑक्शन से पहले जानिए कौन किया गया रिटेन और कौन हुआ रिलीज, किस टीम के पर्स में बचे कितने पैसे
 


भारत और न्यूजीलैंड  के बीच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत अब तक कुल 21मुकाबले खेले  गए हैं ।इन हुए मैचों  में से टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी रहा है । भारत ने कुल 11 मैचों के तहत जीत दर्ज की है जबकि कीवी टीम  9 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई है।

क्या है Steve Smith का रिटायरमेंट प्लान, कंगारू बल्लेबाज ने दिया ये जवाब 

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी 20 सीरीज काफी रोमांच से भरी रह सकती है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम बदले हुए कप्तान के साथ ही नहीं उतरने वाली है, बल्कि कोचिंग स्टाफ भी बदला हुआ नजर आएगा।न्यूजीलैंड दौरे पर  राहुल द्रविड़  की जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम के हेड कोच होंगे ।

फैंस के लिए बुरी ख़बर, IPL 2023 में आखिरी बार CSK की कप्तानी करते नजर आएंगे MS Dhoni

विक्रम राठौर की जगह  ऋषिकोष  कानिटकर बल्लेबाजी कोच की भूमिका अदा करेंगे। बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की जगह इस दौरे के लिए साईराज बहुतले को बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है। बता दें कि ये तीनों  दिग्गज नेशनल क्रिकेट एकेडमी से जुड़े हुए हैं ।वीवीएस लक्ष्मण  तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी के  प्रमुख हैं। हाल ही में हुए टी 20 विश्व कप  के तहत भारत ने सेमीफाइनल तक सफर तय  किया था, जहां टीम इंडिया  को हार मिली।अब भारतीय टीम  न्यूजीलैंड दौरे से नई शुरुआत करना चाहेगी।