×

IPL 2022 गुजरात के खिलाफ जीत के बाद SRH के लिए आई बुरी ख़बर,  बाहर हुआ ये खिलाड़ी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क.। आईपीएल 2022 में बीते दिन  सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस पर  8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की । पर  जीते के बाद भी  सनराइजर्स  हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है और टीम के लिए बुरी ख़बर आई है । दरअसल टीम के स्टार स्पिनर वाशिंगटन  सुंदर चोट के कारण  करीब दो सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं ।

IPL 2022 SRH vs GT हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर लगी गेंद तो टेंशन में आ गईं वाइफ नताशा, वायरल हुआ रिएक्शन
 


सुंदर को गुजरात  टाइटंस की पारी के दौरान चोट लग गई थी   और  फिर इसके बाद  उन्होंने मैदान  छोड़ दिया था। ऑलराउंडर  वाशिंगटन सुंदर केवल तीन ही ओवर फेंक पाए और मैदान से बाहर निकल गए ।उनकी जगह एडेन मार्कराम ने उनका ओवर पूरा किया।सनराइजर्स हैदारबाद के हेड कोच टॉम मूडी ने मैच  के बाद कहा कि  वाशिंगटन सुंदर के  दाहिने हाथ में चोट लगी है।

SRH vs GT, IPL 2022 मोहम्मद शमी के कैच ड्रॉप करने पर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या , वायरल हुआ VIDEO 

हम अगले दो -तीन दिनों तक इस पर नजर रखने जा रहे हैं और उम्मीद है कि यह एक बड़ा झटका नहीं होगा ।मुझे लगता है कि उन्हें ठीक होने में  शायद एक या दो सप्ताह का समय लगेगा।  बता दें कि मौजूदा सीजन में  वाशिंगटन सुंदर अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं।

IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर फैंस होंगे हैरान 

वह पॉवरप्ले में विकेट लेने के साथ-साथ     निचले क्रम में अच्छा योगदन दे रहे हैं। बता दें कि    बीते दिन ही मैच में   वाशिंगटन सुंदर के चोटिल  होने के बाद राहुल  त्रिपाठी  भी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए ।हैमस्ट्रिंग चोट के कारण   उन्हें 14 वें ओवर   करने आए राहुल तेवतिया  की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद राहुल दूसरी गेंद पर शॉट खेलने के तुरंत बाद मैदान पर लेट गए । राहुल त्रिपाठी  हैमस्ट्रिंग  की चोट की वजह से दर्द में थे और फिर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।