BCCI लेगी बड़ा एक्शन, हेड कोच Rahul Dravid पर गाज गिरना तय
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम का शानदार मार्गदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। टी 20 विश्व कप 2022 में राहुल द्रविड़ की नाकामी दिखी।इसके बाद अब बीसीसीआई बड़ा एक्शन लेते हुए द्रविड़ क्रिकेट को एक प्रारूप से कोच पद से हटाने जा रहा है। बोर्ड ने प्लान तैयार कर लिया है । ख़बरों में सामने आया है कि राहुल द्रविड़ जल्द ही भारतीय टी 20 टीम के कोच नहीं रहेंगे।
Rishabh Pant इस कारण हुए Team India से बाहर, हो गया बड़ा खुलासा
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने कहा, हम इस बारे में सच में विचार कर रहे हैं।यह राहुल द्रविड़ की कोचिग एबिलिटी के बारे में नहीं बल्कि इस बारे में है कि इतने टाइट शेड्यूल को मैनेज करने वाले और स्पेशलाइज स्किल्स को बोर्ड पर लाया जाए। साथ ही सूत्रों ने कहा,टी 20 क्रिकेट अब बिल्कुल अलग तरह का गेम हो चुका है ।
Team India के लिए बोझ बने Rohit sharma, कप्तानी छोड़कर ही कर सकते हैं भला
मैं यह तय तौर पर यह कह सकता हूं कि टीम इंडिया जल्द ही टी 20 कोचिंग के नए सेट-अप को लेकर आएगी। बीसीसीआई जल्द ही टी 20 का कप्तान हार्दिक पांड्या को बना सकते हैं ।टी20 के तहत नए टीम इंडिया के पास नए कोच और कप्तान होंगे।
IND vs BAN: टीम इंडिया की हार के बाद मचा हाहाकार, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी हुए हैरान
सूत्रों ने कहा कि अगले साल जनवरी तक टी20 टीम के परमानेंट कप्तान और नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा की जा सकती है।रिपोर्ट की माने तो हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह परमानेंट टी 20 कप्तान बना दिया जाएगा, वहीं रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभालते रहेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर यह फैसले इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि टी 20 विश्व कप 2024 की तैयारी की जा सके।