×

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इन तीन दिग्गजों को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है,जहां वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे के शुरु होने से पहले बड़ा फैसला लेते हुए बीसीसीआई ने सलाहकार समिति नियुक्त करने की घोषणा कर दी है । सामने आई जानकारी की माने तो बीसीसीआई ने सलाहकार समिति में अशोक मल्होत्रा ,जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक को शामिल किया है।

FIFA World Cup 2022 क्या लियोनल मेसी की टीम बनेगी चैंपियन, अर्जेंटीना के खिताब जीतने का बन रहा संयोग
 

अशोक मल्होत्रा की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट और 20 मैच खेले हैं । जतिन पराजंपे ने भारत के लिए चार वनडे खेले हैं । वह एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली पुरुष चयनसमिति के सदस्य रहे थे। सुलक्षणा नायक ने दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं, वहीं वह पिछली सीएसी की भी हिस्सा थीं। पिछली सलाहकार समिति में  सुलक्षणा नायक के अलावा मदन लाल और आरपी सिंह शामिल थे।

संकट में हिटमैन Rohit Sharma , बांग्लादेश दौरे पर हर हाल में करना होगा ये काम
 

नई सलाहकार समिति का पहला काम पांच सदस्यीय सीनियर पुरुष चयन पैनल के नए सदस्यों को चुनने का रहने वाला है।टी 20 विश्व कप के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था।अब नई चयन समिति को चुना जाना है ।

IND VS BAN  सामने आई बहुत बुरी ख़बर, वनडे सीरीज से बाहर हुआ कप्तान  
 

18 नवंबर को बीसीसीआई ने नए चयनसमिति के आवेदन आमंत्रित किए थे।आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर थी। बीसीसीआई के द्वारा बर्खास्त किए जाने के बावजूद चेतन ने हरविंदर ने  फिर से चयन समिति के पदों के लिए आवेदन किया है।चयनसमिति के लिए आवेदन करने वालों में  नयन मोंगिया, वेंकटेश प्रसाद, मनिंदर सिंह, शिव सुंदर दास जैसे तमाम बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं।