×

Asia Cup 2022 Ravi Shatri ने भारतीय टीम के चयन पर खड़े किए सवाल , जानिए क्या कुछ कहा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने   ग्रुप मैचों के तहत तो  शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद वह  सुपर 4 राउंड में फ्लॉप हो गई । टीम इंडिया ने सुपर  4 राउंड में  पाकिस्तान  और   श्रीलंका के  खिलाफ लगातार मैच गंवाए हैं । यही नहीं भारतीय टीम के लिए फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी  ना के बराबर हैं। टीम इंडिया को खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना का सामना करना पड़  रहा है।

Asia Cup 2022 फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी की Rohit Sharma ने की तारीफ, कही ये बड़ी बात

 

पूर्व कोच  रवि शास्त्री ने  टीम इंडिया के चयन पर सवाल खड़े किए हैं । रवि शास्त्री का कहना है कि भारतीय  टीम के  15  सदस्यीय स्कवाड में एक और तेज गेंदबाज होना  चाहिए था।एशिया कप के लिए  भारत ने अपनी स्कवाड   में केवल तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी थी।

ICC T20 Rankings बाबर आजम को पीछे छोड़कर यह खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर वन टी20 बल्लेबाज

हार्दिक पांड्या यहां चौथे गेंदबाज   की भूमिका में थे। जब आवेश खान   बीमार हुए तो टीम  में केवल दो तेज गेंदबाज   रह गए। बता दें कि  आवेश खान के अलावा भारत ने एशिया कप के लिए  भुवी और अर्शदीप  सिंह को टीम में चुना था।रवि शास्त्री ने एक शो में बात करते हुए कहा , जब   आपको जीत की जरूरत होती है तो आपको बेहतर तरीके से  तैयारी करनी होती है ।

IND VS PAK के बीच एशिया कप का फाइनल देखना चाहते हैं Shoaib Akhtar, दिया बड़ा बयान

मुझे  लगता है कि  टीम का चयन  थोड़ा और  बेहतर हो सकता था ।खासकर तेज  गेंदबाजों को विषय में  , आप यहं की परिस्थितियां  जानेत हैं  ।  स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होता. मैं बहुत हैरान हूं कि आप यहां केवल चार तेज गेंदबाज (हार्दिक पांड्या को मिलाकर) के साथ आए।बता दें कि      जसप्रीत बुमराह    चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे जबकि   मोहम्मद शमी का चयन   सेलेक्टर्स ने नहीं किया।