×

 IPL के बीच पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने मचाया तहलका, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत में इन दिनों आईपीएल  2022  का आयोजन हो रहा है, टूर्नामेंट में रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। इन सब के बीच  ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है।   सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शतक जड़कर  अपनी टीम को  6 विकेट से  ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ जीत दिलाई।  दूसरा वनडे मैच जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

IPL 2022 KKR vs PBKS  मुकाबले से पहले हुई भविष्यवाणी, जानिए कोलकाता और पंजाब में से किसे मिलेगी जीत
 


बाबर आजम ने दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने का काम किया। बाबर आजम   ने  83 गेंदों में   11 चौके और एक छक्के की मदद से  114 रन बनाए। बाबर आजम वनडे क्रिकेट में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  शतक जमाने वाले  पहले पाकिस्तान कप्तान बन गए ।  अब बाबर सबसे तेज वनडे   में 15 शतक जमाने  वाले बल्लेबाज भी बने हैं। इस मामले  में उन्होंने विराट , हाशिम अमला को पीछे छोड़ा है।

IPL 2022 RR के खिलाफ मैच से पहले MI के लिए आई खुशख़बरी, फैंस भी होंगे खुश

बाबर ने 83 पारियों में यह कारनामा किया है ।वहीं  हाशिम अमला ने 86   और कोहली ने 106 पारियों में ऐसा किया था। बाबर आजम ने       कप्तान बनने के बाद 11 पारियों में चार  शतक ठोक दिए हैं। पाकिस्तानी कप्तान द्वारा सर्वाधिक शतक हैं।

IPL 2022 Virendra Sehwag ने उड़ाया इस स्टार खिलाड़ी का मजाक, शेयर किया ये मीम

उन्होंने अजहर अली के तीन शतक जमाने के रिकॉर्ड को तोड़ा ।बाबर के चार  में तीन शतक  रन चेज  करते हुए आए हैं।बता दें कि  बाबर अब  पाकिस्तान के लिए सबसे  तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर  पहुंच गए हैं ।वैसे यह रिकॉर्ड  सईद अनवर के नाम हैं जिन्होंने 244 पारियों में 20 शतक जड़े  हैं ।वहीं  बाबर आजम ने  83 पारियों में 15 शतक जड़े हैं।