×

Ajinkya Rahane ने T20I डेब्यू में किया था धमाका, अब तक अटूट है उनका ये रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने  वाली  है। टी 20 सीरीज में कई युवा   खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलेगा।वैसे टी 20  डेब्यू में   बड़ा रिकॉर्ड  अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज है जो अब भी अटूट  है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से लंबे वक्त से बाहर चल  रहे हैं।  

Ms Dhoni  ने चेन्नई की इस कंपनी में किया निवेश, कैप्टन कूल ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे   

अजिंक्य रहाणे ने   आखिरी वनडे मैच साल 2018 में और आखिरी टी 20  मैच 2016 में खेला  था, हालांकि वह टेस्ट  टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं। अजिंक्य रहाणे  भले ही पांच साल से भारतीय टी 20 टीम से बाहर हो लेकिन उन्हें उनके नाम  टी 20  डेब्यू मैच  में धांसू रिकॉर्ड दर्ज है। अजिंक्य रहाणे  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच में भारत की ओर से   सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं  और उनका ये रिकॉर्ड  अब तक अटूट है।

ENG vs NZ Joe Root के मुरीद हुए Alastair Cook, जमकर की तारीफ

रहाणे ने भारत के लिए पहला टी 20 मैच साल 2011 में 31 अगस्त को मैनचेस्टर  में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुए उस मैच में  रहाणे ने टी 20  क्रिकेट में  भारत के लिए डेब्यू किया था  और उन्होंने पारी की शुरुआत की थी।

IND VS SA KL Rahul पर मंडराया बतौर कप्तान शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होने का खतरा

पार्थिव पटेल के साथ  मिलकर पारी की शुरुआत करने वाले रहाणे ने इंग्लिश  टीम के खिलाफ  मैच में 39 गेंदों पर   8 चौकों की मदद से  61 रन की पारी खेली थी । मुकाबले में भारत ने 19.4 ओवर में 165 रन बनाए थे और इंग्लैंड 19.3 ओवर में 169 रन बनाते हुए  6 विकेट से   मैच जीत लिया था ।   रहाणे ने भारत के  लिए  20 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 375 रन बनाए हैं। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 61 रन रहा है।