×

फ्लॉप प्रदर्शन के बाद  Virat kohli को लगा बड़ा झटका, जानकर फैंस भी होंगे नाखुश

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म  से जूझ  रहे विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है।  हाल ही में विराट कोहली  इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच  में बल्ले से  दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके । फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से विराट कोहली  की टेस्ट रैंकिंग भी गिर  गई है।फैंस को इंतेजार था कि  विराट कोहली  शतक जड़ेंगे , लेकिन कोहली  अर्धशतक भी नहीं लगा सके ।

Breaking  वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का  हुआ ऐलान, शिखर धवन बने कप्तान

विराट कोहली ने भारत  की पहली  पारी में 19 गेंदों पर 11 रन बनाए।दूसरी पारी में उन्होंने  4 गेंदों  पर 20 रन बनाए। लगातार खराब प्रदर्शन को कोहली  अब  रैंकिंग में नुकसान हुआ है। विराट कोहली छह साल बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली   इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में 716  रेटिंग के साथ   13 वें पायदान पर हैं,

ंTeam India की हार पर Michael Vaughan ने Wasim Jaffer को किया ट्रोल तो पूर्व भारतीय क्रिकेट ने दिया ऐसा जवाब

वहीं टॉप 10 में दो भारतीय बल्लेबाज  शामिल हैं ।इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़  बल्लेबाजी  करने वाले ऋषभ पंत को   5 स्थानों का फायदा हुआ है। और वह   5 वं पायदान पर  पहुंच गए। वहीं  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले रोहित शर्मा 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं ।

IND VS  ENG भारत को करारी धूल चटाने के बाद जानिए इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने क्या कहा
 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान  जो रूट 923 अंकों के साथ   पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। जो रूट ने  भारत के  खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट  मैच में  शानदार शतकीय पारी खेली , वहीं इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भी बैक टू बैक शतक जड़ते हुए नजर आए थे।भारत - इंग्लैंड के  टेस्ट मैच के बाद कई  खिलाड़ियों की रैंकिंग में बदलाव  हुआ है।