×

IPL 2022 RCB की हार के बाद सोशल मीडिया पर आई  MEMS की बाढ़, फैंस ने ऐसे दिया रिएक्शन

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार फिर खिताब  जीतने से दो कदम दूर  रह गई है। फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर को दूसरे क्वालिफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स  के खिलाफ  हार का सामना करना पड़ा।साथ ही  आरसीबी का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम  में दूसरा क्वालिफायर मैच खेला गया, जहां  राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से जीत अपने नाम की ।

IPL 2022 RR vs RCB दूसरे क्वालिफायर में इन बल्लेबाजों ने उड़ाए छक्के-चौके, देखें Video
 


आरसीबी की  हार के बाद फैंस  ने  सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी। ट्विटर यूजर्स ने आरसीबी को लेकर कई मीम शेयर किएं।  बैंगलोर की हार के बाद देखते ही देखते कुछ देर में '#Chokli' ट्रेंड होने लगा।  वहीं  एक यूजर केजीएफ   फिल्म के डॉायलॉग के अंदाज में   कमेंट किया और लिखा,ट्रॉफी, ट्रॉफी, ट्रॉफी, आई लाइक ट्रॉफी, बट ट्रॉफी डजन्ट लाइक मी।

RR vs RCB Q2 Highlights बटलर के तूफान से टूटा बैंगलोर का खिताबी सपना, राजस्थान को 7 विकेट से मिली जीत 

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी अब तक एक बार भी   ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है।इस बार बैंगलोर के पास इतिहास रचने का मौका था लेकिन वह इतिहास रचने से चूक गई।मुकाबले की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स  ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता  बैंगलोर को दिया।

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2022 का Final, खूबियां जान उड़ जाएंगे होश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने  पहले खेलते हुए रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में  8 विकेट पर  157 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में उतरी   राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के शतक के दम  पर 18.1 ओर में   3वि केट खोकर  161 रन बनाकर जीत अपने नाम की।जीत के साथ ही आरसीबी ने  फाइनल का टिकट लिया है।  आईपीएल  2022 का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा,जिसमें  राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंसके बीच भिड़ंत होगी। 

IPL 2022 2nd Qualifier, RR vs RCB Live रजत पाटीदार ने जड़ा अर्धशतक, बैंगलोर ने राजस्थान को दिया 158 रनों का लक्ष्य