×

AUS vs WI खड़े रह गए ब्रेथवैट और पैट कमिंस ने कर दिया बोल्ड, कंगारू कप्तान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है । इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 598 रन बनाकर पारी घोषित की ।इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही ,लेकिन उसने बाद में विकेट गंवाना शुरु किए।

PAK VS ENG नसीम शाह की घातक गेंद पर गच्चा खा गए Ben Stokes, VIDEO में देखें कैसे हुए बोल्ड
 


कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लिया। पैट कमिंस ने अपना 200 विकेट भी पूरे किए हैं। विंडीज की टीम ने 25 वें ओवर तक एक भी विकेट नहीं गंवाया।इसके बाद चंद्रपॉल 51 रन बनाकर आउट हो गए। चंद्रपॉल का विकेट गिरने के बाद क्रेग ब्रेथवेट ने एक तरफ से पारी को संभाले रखा।

PAK VS ENG इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर महिला फैन ने लगाए ठुमके, छत पर साड़ी पहन किया डांस, देखें VIDEO

विंडीज की पारी के 55वें ओवर में पहली गेंद पर पैट कमिंस ने ब्रेथवेट को चकमा दिया और दूसरी गेंद तेज रफ्तार से डाली जिसे वे पड़ नहीं  पाए। ब्रेथवेट बाहर की गेंद की उम्मीद कर रहे थे,लेकिन गेंद अंदर घुसते हुए सीधे स्टंप पर जा लगी जिसे देखकर वे हैरान रह गए क्रैग  ब्रेथवेट का विकेट लेने के साथ ही पैट कमिंस ने  बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं ।

PAK vs ENG वो बीमार थे तो 500 रन टांग दिए, अगर ठीक होते तो., इंग्लैंड के तूफान के आगे नतमस्तक हुए शोएब अख्तर

वह ऐसा करने वाले   20वें  ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं।उन्होंने यह सफलता 44वें मुकाबले में हासिल की । साथ ही इस मैच में  खेल रही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 के चौथे 200 विकेट पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ।इससे पहले मिचेल स्टार्क , नेथल लियोन, जोश हेजलवुड ने यह सफलता हासिल की।ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में पहले टेस्ट मैच के तहत दिख रही है।ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज  के बीच खेली जा रही  टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।