×

भारत दौरे के लिए AUS ने  किया Test टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया शामिल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत दौरे के लिए कंगारू टीम में 22 साल के युवा खिलाड़ी टॉड मर्फी को भी जगह दी गई है। इसके अलावा चोट से जूझ रहे  मिशेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को भी टीम में जगह मिली है।

IND VS SL:टीम इंडिया ने श्रीलंका को बुरी तरह रौंदा, पहले वनडे में भारत की जीत के ये रहे 5 हीरो
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज में एक महीने का समय बचा है ।ऐसे में माना जा रहा है कि कंगारू टीम के स्टार खिलाड़ी चोट से वापसी कर लेंगे।ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लियोन के साथ एश्टन एगर और मिशेल स्वेपसन को शामिल किया गया है। हालांकि एडम जंपा को मौका नहीं मिला है ।

IND vs SL : विराट -रोहित के तूफान में उड़ी श्रीलंका, पहले वनडे में भारत की धमाकेदार जीत 
 

अनकैप्ड खिलाड़ी लांस  मॉरेस ऑस्ट्रेलिया के घरेलू दौरे के बाद टीम में बने हुए हैं, उनके पास भारत दौरे पर डेब्यू करने का  मौका होगा।बता दें कि बल्लेबाजों में हैंड्सकॉम्ब और मैट रेनशॉ की कंगारू टीम में वापसी हुई है, जबकि मार्कस हैरिस टीम से बाहर हो चुके हैं।

सचिन से Virat Kohli की तुलना करना बेकार, इस दिग्गज के बयान से मची खलबली

 भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया  की टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज  खेलेगी ,जो  विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप  का हिस्सा होगी ।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी को कानपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट  17 से 21 फरवरी को दिल्ली में खेला जाएगा।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमतीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च  को धर्मशाला और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा।वैसे भारत दौरे पर कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है।वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।