AUS VS WI पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI हुई घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है । कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के समर सीजन की ये पहले टेस्ट सीरीज होगी। टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया है।
Virat Kohli का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ उनका मुरीद, तारीफ में कह दी बहुत बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेलने वाली टीम में एक बदलाव किया है। श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की कंगारू टीम में वापसी हुई है । वहीं स्पिनर मिचेल स्वेप्सन को बाहर किया गया है। मिचेल स्वेप्सन को विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
Ben Stokes के आगे नतमस्तक हुए Shahid Afridi, जानिए क्यों उन्हें बताया 'क्रिकेट का सच्चा दूत'
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरने वाली है । स्पिनर के रूप में नाथन लियोन खेलते नजर आएंगे, जिनको टेस्ट क्रिकेट का काफी अनुभव है। कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है, जबकि मार्कस हैरिस भी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापस आए हैं।
IND vs NZ आखिरी वनडे मैच में कप्तान धवन करें ये काम, टीम इंडिया की जीत हो जाएगी पक्की
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहने वाली है।कंगारू टीम शानदार खेल दिखाते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम विंडीज के खिलाफ जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंका तलिका में और सुधार करना चाहेगी।
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा,डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन.