×

विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)  विश्व कप 2019 इंग्लैंड में जारी जहां बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट में फिलहाल 23 मुकाबले हो चुके हैं जहां कई बड़ी पारी बल्लेबाज़ों के बल्ले से निकली हैं। हम यहां पांच बल्लेबाज़ों की बात कर रहे हैं जो मौजूदा विश्व कप में हाई स्कोरर हैं। आए जानें –

शाकिब अल हसन – बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाडी़ शाकिब हल हसन लिस्ट में टॉप पर हैं । उन्होंने अब तक टू्र्नामेंट में 384 रन बनाए हैं और इस दौरान दो शतक उनके बल्ले से निकले हैं। शाकिब की शानदार फॉर्म का पूरा  फायदा   उनकी टीम को मिल रहा है और उसने सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखा है।

एरोन फिंच – ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने अब तक 343 रन बनाए हैं। फिंच भी एक शतक लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़िया है कि फिंच कप्तानी के साथ -साथ बल्लेबाज़ी से भी योगदान दे रहे हैं।

रोहित शर्मा – तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने जिन्होंने 319 रन अब तक बनाए हैं और उनके बल्ले से भी दो शतक निकले हैं। रोहित की पारियां ने टूर्नामेंट टीम इंडिया को अहम  वक्त में जीत दिलाई है।

डेविड वॉर्नर – ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के लिए यह सीजन शानदार रहा है उनके बल्ले से एक शतक अभी तक निकला है और उन्होंने अब तक 281 रन बटोरे हैं।

जो रूट – इस सूची में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट हैं जिन्होंने 279 रन अब तक करीब बनाए हैं और उनके बल्ले से भी दो शतक निकले हैं।

विश्व कप में बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट में फिलहाल 23 मुकाबले हो चुके हैं जहां कई बड़ी पारी बल्लेबाज़ों के बल्ले से निकली हैं। यहां पांच बल्लेबाज़ों की बात कर रहे हैं जो मौजूदा विश्व कप में हाई स्कोरर हैं। आए जानें - शाकिब ( 384 रन), फिंच( 343 रन), रोहित ( 319 रन), वॉर्नर ( 281 रन), जो रूट ( 279 रन ) विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़