×

1983 World Cup की जीत के 40 साल पूरे, जानिए भारत कैसे बना था पहली बार विश्व चैंपियन 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने आज ही के दिन यानि 25 जून 1983 को पहली बार विश्व कप जीता था। टीम इंडिया की इस जीत को आज 40 साल पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इतिहास रचते हुए दो बार की खिताब विजेता वेस्टइंडीज को धूल चटाई थी। वेस्टइंडीज ने इससे पहले 1975 और 1979  में लगातार विश्व कप जीता था।

Team India के लिए बुरी ख़बर, Asia Cup 2023 के लिए फिट नहीं हो पाएंगे ये दो खिलाड़ी
 

 ऐसे में टीम इंडिया के लिए ट्रॉफी जीतना इतना आसान नहीं था।फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत के लिए सुनील गावस्कर और कृष्णमचारी श्रीकांत ओपनिंग करने उतरे, गावस्कर ज्यादा देर टिक नहीं सके और पांचवें ही ओवर में रॉबर्ट्स की गेंद पर वह दो रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद श्रीकांत भी सात चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अमरनाथ ने यशपाल शर्मा के साथ 31 रन की साझेदारी की ।अमरनाथ के 26 रन पर आउट होने के बाद भारत का स्कोर 90 रन पर 3 विकेट हो गया था।

 IND vs WI: बेटे को किया गया Team India से बाहर तो पिता का छलका दर्द, ऐसा कुछ कहकर मचाई सनसनी 

भारत का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम का स्कोर 130 रन पर 7 विकेट हो गया। इसके बाद संदीप पाटिल ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।मदन लाल ने 17, सैयद किरमानी ने 14 और बलविंदर संधू ने 11 रन बनाकर स्कोर को 183 तक पहुंचाया इसके जवाब में उतरी विंडीज की टीम चौथे ओवर में भारत की झौली में एक विकेट दे बैठी। बलविंदुर संधू ने ग्रीनिज की गिल्लियां उखाड़ दी।

 IND vs WI: बेटे को किया गया Team India से बाहर तो पिता का छलका दर्द, ऐसा कुछ कहकर मचाई सनसनी 

फिर विवियन रिचर्ड्स ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया।इसके बाद मदन लाल ने भी रिचर्ड्स को कपिल के हाथों कैच कराकर विंडीज 57 रन पर तीसरा झटका दिया।वेस्टइंडीज ने 76 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। मोहिंदर अमरनाथ ने पहले डुजोन को बोल्ड किया और फिर मार्शल को भी कैच आउट करा दिया। कपिल देव ने फिर एंडी रॉबर्ट्स को आउट करके विंडीज को नौवां झटका दे दिया। वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 58 रन की जरूरत थी और उसके पास एक विकेट बचा था।अमरनाथ ने फिर होल्डिंग को आउट  करके वेस्टइंडीज को 52 ओवर में ही 140 रन पर ढेर कर दिया।भारतीय टीम ने 43 रन से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया।