×

सुदीरमन कप 2017 : चीन ने फिर से फेर दिया भारत के सपनों पर पानी

 

सपनोंबैडमिंटन सुदीरमन कप में चीन के खिलाफ खराब भारत का प्रदर्शन, भारतीय टीम के लिए भारी पड़़ा है। भारत टीम को इस मैच में हार मिली और इसके बाद वह मिश्रित टीम टूर्नामेंट सुदीरमन कप  से बाहर हो गया । बात दें की इस टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों भी भारत हार मिली इस वजह से चीन 0.3 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

भारतीय टीम को चीन ने मिश्रित युगल वर्ग मेें खेले गए पहले मैच में 0.1 से बढ़ता बनाई थी, और इसके बाद टूर्नामेंट की प्रमुख टीम ने पुरुष एकल वर्ग और महिला युगल वर्ग में भी भारत को मात देकर 0.3 से मात देकर विजय बढ़त हासिल की ।

और बताया जा रहा है कि इस विजय बढ़त की बदौलत ही भारत और चीन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के बाकी दो मुकाबले नहीं खेले गए । क्योंकि  इस बढ़त की बदौलत परिणाम पहले चीन के पक्ष में हो गया था।

इस आधार पर ही चीन ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है जहां उसका मुकाबला होने वाला है। बता दें की भारत ने 2011 में आखिरी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी , और वक्त भी भारत  को चीन से हार का सामना करना बड़ा था।

चैंपियंस ट्रॉफी का ये सच जानकर डर गई है पाकिस्तानी टीम

आश्चर्य : तोते की हुई मौत और मिली सजा इस प्रसिद्ध क्रिकेटर को

शर्मीले स्वभाव का ये पहलवान भी किसी को पहली नजर में ही दे बैठा था दिल

ये थी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी गलती, जो की थी पाक ने और भुगतना पड़ा था भारत को

इतिहास के दो महानतम क्रिकेटर, जिन्होंने इस मैच में किया था ऐसा कमाल