×

शतरंज : विश्व ओलम्पियाड में भारतीय टीम का विजयी आगाज

 

पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद को आराम देने के बाद भी भारतीय टीम ने जॉर्जिया के बाटुमी में खेले जा रहे 43वें विश्व शतरंज ओलम्पियाड में अल सल्वाडोर को 3.5-0.5 अंकों से मात दी।

भारतीय ग्रांड मास्टर पी. हरिकृष्णा, विदित संतोष गुजराती और बी. अधिबान ने जल्दी-जल्दी अपने मैच समाप्त किए जबकि शशिकरण को मैच ड्रॉ कराने के लिए 52 चाल खेलनी पड़ी।

इसी तरह पांचवी सीड भारतीय महिला टीम ने भी 78वीं सीड न्यूजीलैंड को 4-0 से शिकस्त दी। इस मैच में भारत ने अपनी स्टार खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली को नहीं उतारा था।

ग्रांड मास्टर कोनेरू हम्पी, इंटरनेशनल मास्टर ईशा कारावाडे और पदमनी राउत ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। तानिया सचदेवा को हालांकि जीत के लिए बोर्ड पर ज्यादा समय बिताना पड़ा।

वहीं इस चैम्पियनशिप में पहली दृष्टिहीन भारतीय महिला खिलाड़ी वैशाली नरेंद्र सल्वाकर ने अंतर्राष्ट्रीय ब्राइले शतरंज संघ (आईबीसीए) टीम से खेलते हुए सिएरा लियोन की खिलाड़ी को हरा दिया। आईबीएसए की टीम ने 4-0 से जीत हासिल की।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस