×

Sourav Ganguly की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब तक अस्पताल से हो सकते हैं डिस्चार्ज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सौरव गांगुली की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। अच्छी ख़बर यह है कि वह मंगलवार तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं।बता दें कि सौरव गांगुली शनिवार सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे तो अचानक उनके सीने में दर्द हुआ था और वह बेहोश हो गए थे।

AUS vs IND : इस कंगारू दिग्गज ने Ashwin को बताया स्मार्ट क्रिकेटर, तारीफ में कही बड़ी बात

इसके बाद उन्हें कोलकाता की वुडलैंड्स में अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल की सीईओ रुपाली बासु ने खुद सोमवार को गांगुली की हेल्थ का अपडेट दिया है ।डॉ रुपाली बासु ने बताया कि गांगुली फिलहाल ठीक हैं। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी जिसमें उनकी धमनी में तीन ब्लॉक पाए गए। उन्होंने साथ ही कहा कहा कि मेरी उनसे सुबह मुलाकात हुई तथा मैंने उनसे बात भी की।

AUS vs IND: Rohit Sharma समेत 5 भारतीय खिलाड़ी इस शर्त के साथ अभ्यास सत्र में हो सकते हैं शामिल

उनके साथ उनकी पत्नी डोना और भाई स्नेहाशीष थे। बता दें कि सौरव गांगुली फिलहाल बीसीसीईआई के अध्यक्ष हैं और ऐसे में उनके कंधों पर भारतीय क्रिकेट की बड़ी जिम्मेदारी है।हाल ही में उनकी निगरानी में ही आईपीएल 2020 का सफल आयोजन भी यूएई में किया गया ।

AUS VS IND:विवादों के बीच तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी रवाना हुई टीम इंडिया, देखें Photos

इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेट को लेकर कई फैसला लिए हैं जो सही कहे जा रहे हैं। गांगुली ने घरेलू खिलाड़ियों के लिए भी काफी काम किया है।सौरव गांगुली जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी उसी अंदाज में वह बीसीसीआई का नेतृत्व भी कर रहे हैं। सौरव गांगुली की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और जब उनकी तबियत खराब होने की ख़बरें आईं तो उनके तमाम फैंस भी चिंतित हो गए थे। पर अब गांगुली के स्वास्थय होने की ख़बर राहत देने वाली कही जा सकती है।

Former cricketer Sourav Ganguly, newly-elected president of the Board of Control for Cricket in India (BCCI), speaks during a press conference at the BCCI headquarters in Mumbai on October 23, 2019. – Former captain Sourav Ganguly was unanimously elected on October 23 as president of India’s troubled cricket board, the sport’s most powerful body. (Photo by Punit PARANJPE / AFP) (Photo by PUNIT PARANJPE/AFP via Getty Images)