अपने ही देश में बना बेन स्टोक्स का मजाक, भारत से हार के बाद मचा बवाल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर आलोचनाओं के घेरे में हैं। एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 336 रनों की करारी हार के बाद स्टोक्स की कप्तानी, बल्लेबाजी और रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में स्टोक्स के खराब प्रदर्शन पर चिंता जताई है, इतना ही नहीं, हार के बाद उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसकी वजह से वह अपने ही देश में घिर गए हैं।
बेन स्टोक्स ने अपने ही देश का मजाक उड़ाया
दरअसल, इस मैच में हार के बाद बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, विकेट वैसा नहीं रहा जैसा हम खेले थे। यह शायद भारत के लिए ज्यादा अनुकूल था। हमने सब कुछ आजमाया, रणनीति बदली, लेकिन जब कोई टीम आप पर हावी हो जाती है, तो वापसी करना मुश्किल होता है।' आपको बता दें कि इस सीरीज में अब तक बल्लेबाजों को पिच से ज्यादा फायदा मिला है। लेकिन इंग्लैंड में ऐसा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता। गेंदबाजों ने हमेशा इंग्लैंड पर दबदबा बनाया है। लेकिन ऐसी पिचों के लिए खुद बेन स्टोक्स जिम्मेदार हैं। दरअसल, स्टोक्स ने 2023 एशेज के लिए बल्लेबाजों के अनुकूल पिचों की मांग करते हुए कहा था, 'हमें सपाट, तेज विकेट चाहिए। हम तेजी से रन बनाना चाहते हैं।' बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड में ऐसी पिचें बनाई जा रही हैं। लेकिन इस बार उन्होंने हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया, जिसके बाद इंग्लैंड में ही उन पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा पिछले 2 सालों से उनका बल्ला भी शांत है, जो इंग्लैंड के लिए बड़ा तनाव बन गया है।
दो साल से नहीं लगाया शतक
बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी भी सवालों के घेरे में है। दरअसल, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2 साल पहले लगाया था। इसके बाद उन्होंने 30.55 की औसत से सात अर्धशतकों के साथ सिर्फ 886 रन बनाए हैं। वहीं, इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के स्कोर 20, 33, 0 और 33 रन हैं। हालिया आंकड़े बताते हैं कि स्पिन पर उनकी पकड़ कमजोर हुई है। पिछले साल की शुरुआत से अब तक उनके 25 टेस्ट विकेटों में से 16 स्पिनरों को मिले हैं। ऐसे में इंग्लैंड की सीरीज में वापसी के लिए बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है।