×

Team India से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी का गरजा बल्ला, इस टूर्नामेंट में खेली दमदार पारी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर गरजा है। बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2023 का खिताबी मैच बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ जोन ने अपनी पकड़ को मुकाबले में मजबूत कर लिया था। मुकाबले में साउथ जोन की पहली पारी 213 रनों के स्कोर पर सिमटी।

ऐतिहासिक फैसला, ICC इवेंट्स में महिलाओं को भी मिलेगी पुरुषों के समान प्राइज मनी

वहीं इसके जवाब में वेस्ट जोन 129 के स्कोर तक 7विकेट गंवा चुकी थी । वेस्ट जोन की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बल्ले से मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतकीय पारी खेल डाली।गौरतलब हो कि पृथ्वी शॉ पिछले 2 सालों से बाहर चल रहे हैं ।

IND vs WI: डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल ने किया धमाका, रच दिया इतिहास

इस दौरान उनके बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है।पिछले कुछ वक्त से पृथ्वी शॉ का बल्ला भी खामोश देखने को मिल रहा था। पृथ्वी शॉ दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भी बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। वह दोनों पारियों में 26 और 25 रन बनाने में कामयाब हुए थे ।

Team India को मिली मुकाबले में 4 विकेट से हार, लेकिन सीरीज पर जमाया कब्जा 

हालांकि अब फाइऩल मैच में  जरूर उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी की है।पृथ्वी शॉ ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों के साथ 65 रन की पारी खेल डाली।घरेलू क्रिकेट ही एक अच्छा मंच है, जहां  पृथ्वी शॉ दमदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं।पृथ्वी शॉ वैसे एक खतरनाक बल्लेबाज हैं ।वह  कई बार विस्फोटक बल्लेबाजी से अपनी क्षमताओं को साबित कर चुके हैं।