जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा । पर मुकाबले में कप्तान विराट कोहली का जलवा दिखने को मिला। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 61 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 85 रनों की पारी खेली ।
AUS vs IND: क्या टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं Hardik Pandya? कप्तान कोहली ने दिया ये जवाब
इसके साथ ही विराट कोहली ने टी 20 प्रारूप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने सिडनी के मैदान पर टी 20 क्रिकेट में छक्कों का तिहरा शतक पूरा कर लिया।अब विराट कोहली टी 20 प्रारूप में छक्कों का तिहरा शतक पूरा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
डेब्यू T20I सीरीज में T Natarajan ने किया ये बड़ा कमाल, दिग्गज गेंदबाजों की बराबरी
इस लिस्ट में 375 छक्कों के साथ रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं , तो वहीं सुरेश रैना 311 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 302 छक्कों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। विराट कोहली 300 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली ने आखिरी टी 20 मैच में हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने की कोशिश की थी लेकिन वह कायमाब नहीं हो सके।
मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बना सकी । टीम इंडिया ने आखिरी मैच भले ही गंवा दिया हो लेकिन सीरीज अपने नाम की है। टीम इंडिया ने सीरीज का 2-1 से अपने नाम किया।