×

AUS vs IND : इस कंगारू दिग्गज ने Ashwin को बताया स्मार्ट क्रिकेटर, तारीफ में कही बड़ी बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैचों की सीरीज में आर अश्विन अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में आए हैं। अश्विन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई ।

AUS vs IND: Rohit Sharma समेत 5 भारतीय खिलाड़ी इस शर्त के साथ अभ्यास सत्र में हो सकते हैं शामिल

बता दें कि  आर अश्विन के प्रदर्शन से दिग्गज भी प्रभावित हैं।वैसे इन सब बातों के बीच पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने आर अश्विन को एक स्मार्टन क्रिकेटर करार दिया है। हाल ही में बात करते हुए उन्होंने कहा वह ( अश्विन ) एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं। वह यहां पर तीसरी या चौथी बार आए हैं । खास बात यह है कि वह हर बार यहां बेहतर हो कर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि उनके लिए पहला दौरा डरावना था और उन्होंने चीजों पर काम किया और खुद को बेहतर किया है । दिग्गज ने साथ ही कहा कि उन्होंने कई और चीजों पर काम किया इस टूर पर बेहतर होने के लिए। यही होता है अच्छे क्रिकेटर्स के साथ , वह उन चीजों पर काम करते हैं जिससे वह बेहतर हो सकते हैं। बता दें कि इसके अलावा भी इस दिग्गज ने आर अश्विन की तारीफ में कई बातें कही हैं।

AUS VS IND:विवादों के बीच तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी रवाना हुई टीम इंडिया, देखें Photos

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है । सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जाएगा । सीरीज के तीसरे मैच के तहत आर अश्विन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। बता दें कि मौजूदा भारतीय टीम में आर अश्विन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और वह भारतीय टीम के लिए  अहम योगदान दे रहे हैं।

ये 4 युवा लेग स्पिनर जो Team India में जगह पाने के हकदार हैं