×

AUS VS IND:सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये 5 भारतीय बल्‍लेबाज कर चुके हैं धमाकेदार प्रदर्शन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले हम यहां उन भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं , जिन्होंने सिडनी में टेस्ट के तहत धमाकेदार और यादगार पारियां खेली हैं।

AUS vs IND: इस भारतीय दिग्गज का बयान, सिडनी में बड़ा शतक लगा सकते हैं Rohit Sharma

सचिन तेंदुलकर – सिडनी के मैदान पर सबसे  ज्यादा व्यक्गित स्कोर का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 214 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 33 बार गेंद बाउंड्री की राह दिखाई थी।

Shane Warne ने इस बल्लेबाज को बताया ऑस्ट्रेलिया के भविष्य का कप्तान

रवि शास्त्री – भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे रवि शास्त्री टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। उन्होंने सिडनी में ही 17 चौके की मदद से 206 रनों की धमाकेदार  और यादगार  पारी खेली थी।

AUS vs IND, 3rd Test :रोहित शर्मा की वापसी के बाद ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

चेतेश्वर पुजारा – 2018-19 के दौरे पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने  नाम की थी। सीरीज में पुजारा का शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने सिडनी के मैदान पर ही 193 रनों की पारी खेली थी, हालांकि तब मुकाबला ड्रॉ के साथ खत्म हुआ था।

वीवीएस वीक्ष्मण – साल 2004 में जहां सचिन तेंदुलकर ने 241 रनों की पारी खेली थी, वहीं वीवीएस ने 178 रनो की धमाकेदार पारी खेली थी।सचिन और वीवीएस की पारी के दम पर भारत ने 705 रन बनाए थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 353 रनों की साझेदारी हुई थी।

सुनील गावस्कर – साल 1986 में सुनील गावस्कर ने सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में 172 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। तब मैच में गावस्कर के अलावा श्रीकांत ने 116 और मोहिंदर अमरनाथ ने 138 रनों की पारी भी खेली थी।सुनील गावस्कर की यह पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक रही है।