जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेलना है। उस मैच से पहले टीम इंडिया मैदान ने पर जमकर अभ्यास में पसीना बहा रही है। बीसीसीआई ने खुद टीम इंडिया के अभ्यास का वीडियो शेयर किया है।
Sourav Ganguly दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती , क्रिकेट जगत ने की बेहतर स्वास्थ्य की दुआ
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रहाणे की अगुवाई वाली टीम सिडनी टेस्ट में अपनी लय बरकरार रखने उतरेगी।बीसीसीआई ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, नया साल, नई एनर्जी, जोश कैसा है? बता दें विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की शानदार कप्तानी कर रहे हैं।
MS Dhoni पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने साधा निशाना, कहा – उन्होंने कुछ नहीं जीता, ना बल्ले से कुछ किया
सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में उतरी थी और एडिलेड में खेले गए मैच में 8 विकेट से हार सामना करना पड़ा । बता दें कि विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर चले जाने के बाद रहाणे को कप्तानी सौंपी गई । अजिंक्य रहाणे ने दूसरे ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शानदार कप्तानी करते हुए 8 विकेट से जीत दिलाकर वापसी कराई।
Year 2021 में 10 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी Pakistan, भारत का भी करेगी दौरा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है । टीम इंडिया के पास फिर से कंगारू धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है। इससे पहले एक बार ही भारतीय टीम ने विराट कोहली के कप्तानी में साल 2018 में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का काम किया था।इस बार कप्तान रहाणे इतिहास रच पाते हैं तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी।