जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन को लेकर विवादों में आए हैं।हालांकि इन सब बातों के बीच भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों के साथ सिडनी रवाना हो गई है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
ये 4 युवा लेग स्पिनर जो Team India में जगह पाने के हकदार हैं
टीम इंडिया ने सोमवार को सिडनी के लिए उड़ान भरी है। बता दें कि टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी भी टीम के साथ रवाना हुए , जिनके खिलाफ कोरोना वायरस बचाव के लिए लागू जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन को कथित तौर पर तोड़ने की जांच जारी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज 1-1 की बरबरी पर है सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जाएगा , जहां टीम इंडिया की निगाहें दुगनी बढ़ता हासिल करने पर होंगी। ऑस्ट्रेलिया भी दूसरा टेस्ट मैच के तहत वापसी की इरादे से मैदान में उतरेगी।
Shoaib Akhtar ने किया दावा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज के आगे रोने लगे थे एबी डीविलियर्स
बता दें कि सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला गया था जहां टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली थी। वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।इस हिसाब से दोनों टीमों के बीच सीरीज बराबर हो गई ।
NZ vs PAK 2nd Test: Kane Williamson ने ठोका शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के दूसरे ही मैच में करारी मात देकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। वहीं कंगारू टीम संकट में हैं,क्योंकि अगर उसे सीरीज बचानी है तो टीम इंडिया को हावी होने से रोकना होगा। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तहत भी कड़ी भिड़ंत देखने को मिल सकती है।