×

AUS vs IND: माइकल क्लार्क की नजर में यह खिलाड़ी कर सकता है भारत के खिलाफ ओपनिंग

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं ।दरअसल सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ी समस्या यही है कि वह वॉर्नर की गैरमौजूदगी में किससे ओपनिंग कराएगी। कंगारू टीम को ओपनिंग के लिए दिग्गज खिलाड़ियों ने कई सुझाव दिए हैं।

दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हुई बहस, बताया Virat Kholi और MS Dhoni में से कौन है दशक का बेस्ट वनडे क्रिकेटर

अब माइकल क्लार्क ने भी उस खिलाड़ी का नाम लिया है जो वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग कर सकता है। माइकल क्लार्क का मानना है कि मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट मैच में कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। क्लार्क ने कहा कि कैमरुन ग्रीन को चुनने पर मैथ्यू वेड के लिए कोई और जगह तलाशनी होगी।

AUS vs IND, Test Series :टीम इंडिया कौन सी जोड़ी से कराएगी पारी की शुरुआत, ओपनिंग को लेकर फंसा पेंच

 

उसे प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए। बल्लेबाजी क्रम कुछ भी हो, जरूरत पड़ने पर उससे पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। गौरतलब हो कि मैथ्यू वेड इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ ही टी 20 सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।ऐसे में माना जा रहा है कि वॉर्नर की गैरमौजूदगी में मैथ्यू कंगारू टीम की ओपनिंग की समस्या खत्म कर सकते हैं।

क्रिकेट मैदान वापसी के लिए तैयार हैं Suresh Raina, इस बड़े टूर्नामेंट में आएंगे नजर

ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति की कमी तो खलेगी। क्योंकि इससे पहले उनके बिना कंगारू टीम टी 20 सीरीज भी नहीं जीत पाई। टी 20 सीरीज गंवाने केबाद ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज जीतने का दबाव है। ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि कप्तान टिम पेन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग विभाग के लिए क्या रणनीति बनाते हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को डे नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा।