जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। बता दें कि उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में टीम के लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था और अब सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी वह अपना जलवा दिखा सकते हैं।
AUS vs IND:कप्तान रहाणे ने किया स्पष्ट सिडनी टेस्ट में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे Rohit Sharma
वैसे मैच से पहले पूर्व कंगारू खिलाड़ी टॉम मूडी ने रविंद्र जडेजा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। टॉम मूडी का कहना है कि रविंद्र जडेजा को अगर बल्लेबाजी में ऊपर भेजा जाए तो वह एक परफेक्ट बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
AUSvsIND:मैच से पहले पिच क्यूरेटर ने किया खुलासा, बताया कैसा होगा सिडनी का विकेट
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी जलवा दिखाते हुए अर्धशतक जड़ा था और कुल 5 विकेट भी चटकाए थे। टॉम मूडी ने रविंद्र जडेजा को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, मुझे विश्वास है कि रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन टेस्ट ऑलराउंडर हैं जो टीम को हर कंडीशन्स में मदद कर सकते हैं ।
AUS VS IND:तीसरे टेस्ट में क्या बारिश डालेगी ख़लल? जानें कैसा है सिडनी का मौसम
बता दें कि जडेजा ने अब तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में से उन्होंने 33 भारत की धरती पर तो वहीं 17 विदेशी धरती पर खेले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं जो कंडीशन्स पर बहुत निर्भर नहीं रहता है। वह भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। जडेजा ने अपने करियर में खेले टेस्ट मैचों में बल्ले से 1926 रन बनाए हैं वहीं 216 विकेट भी चटकाए हैं।वैसे भी रविंद्र जडेजा गेंद और बल्ले से ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी टीम के लिए अहम योगदान दिया है।