जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा।7 जनवरी से खेले जाने वाले इस मैच के एक दिन पहले ही भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। चोट के बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
AUSvsIND:मैच से पहले पिच क्यूरेटर ने किया खुलासा, बताया कैसा होगा सिडनी का विकेट
हालांकि मैच से एक बड़ा सवाल यह भी रहा कि रोहित शर्मा सिडनी में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वैसे टेस्ट मैच से पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने यह स्पष्ट करते हुए बता दिया है कि रोहित शर्मा किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
AUS VS IND:तीसरे टेस्ट में क्या बारिश डालेगी ख़लल? जानें कैसा है सिडनी का मौसम
रहाणे ने रोहित को लेकर बात करते हुए कहा कि, वो( रोहित शर्मा) अभ्यास पर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और दूसरे टेस्ट मैच के बाद मेलबर्न में टीम के साथ जुड़ते ही उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। उन्होंने साथ ही कहा कि, रोहित ने पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में टीम के लिए ओपनिंग की है और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है और वो इस टेस्ट मैच में भी ओपनिंग करते ही नजर आएंगे। गौरतलब हो कि साल 2019 में रोहित शर्मा को पहली बार टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका दिया गया था।
AUS vs IND: क्या कहते हैं सिडनी के आंकड़े ? जीत के लिए लेने होंगे ये अहम फैसले
बतौर ओपनर पहली बार वह सफर साबित हुए थे ऐसे में माना जा रहा है कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे रोहित शर्मा चोट के बाद मैदान वापसी करने जा रहे हैं और ऐसे में उन्हें फार्म हासिल करने की चुनौती होगी।कंगारू दौरे पर रोहित शर्मा के टीम में शामिल होने से भारतीय टीम का बल्लेबाजी विभाग मजबूत होगा। वैसे विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा की भूमिका टीम काफी अहम हो जाती है।