×

Aus vs Ind 1st Test LIVE: पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम, डिनर ब्रेक तक भारत ने गंवाए दो विकेट

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के ओवल मैदान पर डे – नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय टीम ने डिनर ब्रेक तक 25 ओवर में दो विकेट खोकर 41 बना लिए हैं।

17 December: आज ही के दिन ‘अखंड भारत’ के लिए शतक जड़ा था इस दिग्गज खिलाड़ी ने

क्रीज पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा रहे हैं। बता दें कि मुकाबले में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोडी़ ने की। पर भारतीय टीम का दुर्भाग्य कहा जाएगा कि दिन की दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ (0) बोल्ड हो गए । पृथ्वी शॉ को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन की राह दिखाई ।

Babar Azam की चोट को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट पर भड़का ये पाकिस्तानी दिग्गज, जानिए क्या कहा

वहीं जल्द ही मयंक अग्रवाल को पैट कमिंस ने एक अंदर आती बेहतरीन गेंद पर चलता किया। टीम इंडिया के लिए यह भी एक बड़ा झटका रहा । मयंक अग्रवाल ने 40 गेंदों में 17 रन की पारी खेली, वो 40 गेंदों में 2चौके की मदद से 17 रन बनाने के बाद वापस लौटे। भारतीय टीम की जिम्मेदारी प्रमुख रूप से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगा।

AUS vs IND : भारत-ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड टेस्ट मैच को लेकर आई बुरी ख़बर, फैंस होंगे नाखुश

पुजारा और विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाल सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम जीत के इरादे के साथ मैदान में है। अगर टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करना है तो पहले मुकाबले में ही जीत दर्ज करनी होगा ताकि कंगारू टीम पर दबाव बनाया जा सके । ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पहले दिन तो शानदार रही, जहां उसके मुख्य गेंदबाज स्टार्क और कमिंस ने पहले सेशन में विकेट निकाले हैं।