×

AUS vs IND, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, दोनों टीमों की प्लेइंग XI देखें यहां

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। टीम इंडिया लंबे वक्त के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने जा रही है । शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।इसलिए भारतीय टीम को पहली गेंदबाजी करनी होगी।

Rohit Sharma की चोट विवाद पर कप्तान Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, दिया अजीब बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे क्रिकेट के तहत कांटे की रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। दोनों टीमों ने अब तक 145 वनडे खेले हैं इनमें से 78 मैच कंगारुओं ने जीते हैं,जबकि 52 मैचों के तहत भारतीय टीम को जीत मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।

AUS VS IND: सिडनी के मैदान पर फिसड्डी हैं Virat Kohli , आंकड़े दे रहे हैं गवाही

 

वहीं अगर कंगारू धरती की बात की जाए तो भारतीय टीम का यहां वनडे में रिकॉर्ड काफी खराब है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले अपने 51 वनडे मैचों में सिर्फ 13 ही जीते हैं। वहीं 36 मुकाबलों के तहत हार मिली है और दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इस रिकॉर्ड को सुधार करने उतरेगी।

S Sreesanth ready for comeback: प्रतिबंध पूरा करने के बाद श्रीसंत की होगी वापसी, इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर

 

वैसे पिछला दौरा जरूर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने का काम करता है। भारतीय टीम ने साल 2018-19 में किए अपने कंगारू दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मात देकर इतिहास रचा था । इस बार भी विराट कोहली की टीम अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम को जहां वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कमी खलने वाली है, वहीं कंगारू टीम इस बार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से मजबूत हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): आरोन फिंच (C), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (W), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी