×

PAK vs SL Asia Cup Live कोलंबो में फिर आई बारिश, मुकाबले में अब तक नहीं हो पाया टॉस
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2023 में सुपर -4 राउंड के तहत अहम मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन बारिश की वजह से मैच में अब तक टॉस नहीं हो पाया है। कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ था और टॉस की तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन बारिश फिर से आ गई।इस कारण टॉस में ज्यादा देरी हो गई है।

Asia Cup, 2023 में PAK vs SL के बीच करो या मरो की जंग, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज यहां करो या मरो की जंग है। जीतने वाली टीम ही फाइनल का टिकट लेगी, जबकि हारने वाली टीम के लिए संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। वहीं मैच रद्द होने पर दोनों टीमों के बीच अंक बांटे जाएंगे।

Happy Birthday Suryakumar Yadav भारत के Mr. 360° बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन है आज, जानिए कैसा रहा उनका करियर
 

ऐसे में बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर पाकिस्तान की टीम को नुकसान हो सकता है।अंक तालिका में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के ही 2-2 अंक हैं।गौरतलब हो कि एशिया कप में बारिश ने पहले ही कई मैचों को प्रभावित किया है ।

World Cup 2023 में टीम इंडिया के लिए ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग, सामने आई योजना
 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर -4 मैच भी ऐसा हो सकता है ।गुरुवार को कोलंबो में बारिश की संभावना है। अगर मैच पूरी तरह नहीं हो पाया और रद्द हुआ तो श्रीलंका को फायदा होगा,वह एक अंक लेकर ही फाइनल में पहुंच सकती है।पाकिस्तान से श्रीलंका नेट रन रेट बेहतर है। सुपर -4 राउंड के तहत भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए तो रिजर्व डे की व्यवस्था की गई थी, लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है।बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के बीच आज यहां रोमांचक भिड़ंत हो सकती है। अगर मैच खेला जाता है तो ।