IND vs PAK: रिजर्व डे पर संकट में फंसेगी टीम इंडिया, शाहीन शाह अफरीदी पड़ेंगे भारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 में बारिश विलेन बनने का काम कर रही है।भारत और पाकिस्तान का लीग मैच तो बारिश की भेंट चढ़ ही गया था, वहीं अब सुपर -4 के मैच में रविवार को दोनों टीमें आमने -सामने हुईं तो फिर से बारिश विलेन बनी। हालांकि गनीमत यह रही कि इस मैच के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की गई थी।
Asia Cup 2023 में रिजर्व डे पर IND vs PAK के मैच कितने बजे से होगा शुरू, जानिए कितने ओवर का होगा खेल
रविवार को बारिश का ख़लल पड़ने तक 24.1 ओवर में भारत ने दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे।विराट कोहली16 गेंदों 8 रन बनाकर और केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।सोमवार को रिजर्व डे का खेल होगा, जहां टीम इंडिया संकट में फंस सकती है।दरअसल कोलंबो में लगातार हो रही बारिश से पिच की स्थिति काफी खराब हो गई है।ऐसे में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगी।वैसे भी टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी खतरा बन सकते हैं।
फैंस के लिए आई बेहद बुरी ख़बर, रिजर्व डे पर भी नहीं खेला जाएगा IND vs PAK मैच?
शाहीन शाह अफरीदी के पांच ओवर बचे हैं जो भारत पर भारी पड़ने वाले हैं।शाहीन ने अपनी 5 ओवर की गेंदबाजी में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया है।शाहीन शाह अफरीदी अगर रिजर्व डे पर जलवा दिखाते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
Team India के स्टार खिलाड़ी ने Babar Azam को बताया वर्ल्ड क्लास प्लेयर, तारीफ में कही बड़ी बात
पिछले यानि लीग स्टेज के मैच में शाहीन ने घातक गेंदबाजी भारत के खिलाफ की थी जो चार विकेट चटकाए थे। शाहीन शाह अफरीदी महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया था।वो अब इस मैच में भी विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के लिए संकट खड़ा कर सकते हैं।बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहा मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है।