×

Asia Cup 2023 भारत के खिलाफ मैच से पहले संकट में पाकिस्तान, चोटिल हुए शाहीन अफरीदी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है ।टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान ने 238 रनों से नेपाल को मात देने का काम किया।इस धमाकेदार जीत के साथ ही पाकिस्तान को बुरी ख़बर मिली है। पाकिस्तान की टीम अगले मैच में 2 सितंबर को भारत से भिड़ंने वाली है, लेकिन इस मैच से पहले नेपाल के खिलाफ टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की चोटिल होने की ख़बर आई है।नेपाल के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी दिक्कत में नजर आए।

Asia Cup 2023, PAK vs NEP Highlights: पाकिस्तान की आंधी में उड़ा नेपाल, बाबर-इफ्तिखार ने खेली धमाकेदार पारी
 


परेशानी होने के बाद शाहीन फील्ड से बाहर भी चले गए थे, शाहीन का फील्ड से बाहर जाना उनके लिए चोटिल का डर पैदा कर रहा है।फील्डिंग से बाहर जाने से पहले शाहीन ने टीम के डॉक्टर और फिजियो से बातचीत भी की थी।शाहीन शाह अफरीदी भारत के खिलाफ महामुकाबले में पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज होंगे।

IND vs PAK का मैच हो सकता है रद्द, फैंस को डरा देगी ये सनसनीखेज खबर

माना जा रहा है कि अगर शाहीन शाह अफरीदी को किसी भी तरह की इंजरी होती है तो ये पाकिस्तान के लिए सिर्फ भारत के खिलाफ ही नहीं बल्कि पूरे एशिया कप और आगामी विश्व में भी सिरदर्द बन सकता है।वैसे नेपाल के खिलाफ मैच में शाहीन अफरीदी दिक्कत में नजर आए थे।

Raksha Bandhan 2023  इन भारतीय खिलाड़ियों की बहनों का है सोशल मीडिया पर जलवा, जानिए फॉलोअर्स की संख्या

शाहीन अफरीदी ने 5 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 27 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं वह दिक्कत के चलते  बाहर हो गए।मैच के दौरान मुल्तान में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा था । माना जा रहा  कि ज्यादा गर्मी और उमस भी शाहीन की दिक्कत का कारण हो सकती है।पाकिस्तान नेपाल जैसी कमजोरी टीम के खिलाफ तो बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही, लेकिन भारत के खिलाफ उसके लिए चुनौती होगी।