Asia Cup, 2023 में PAK vs SL के बीच करो या मरो की जंग, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 में सुपर -4 राउंड के मैच में गुरुवार 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है।वहीं दूसरी टीम के रूप में श्रीलंका और पाकिस्तान में से कोई एक होगा।
PAK vs SL Weather Report बारिश बिगाड़ेगी पाक-लंका मैच का रोमांच, जानें कोलंबो के मौसम का ताजा हाल
इसलिए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल में पहुंचने को लेकर करो या मरो की जंग होगी।श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है,लेकिन सवाल है कि श्रीलंका की अंतिम एकदाश कैसी होगी।श्रीलंका ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी,उसने भारत को 213 रनों पर ऑलआउट किया था।हालांकि श्रीलंका की बल्लेबाजी खराब और पूरी टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई।
पिछले 13 लगातार मैच जीतने के बाद श्रीलंका को भारत ने हराया और इस चेन को तोड़ा । वहीं पाकिस्तान को भी भारत ने सुपर 4 में हराया।अब दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए आमने -सामने होंगी। पिच गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है।
World Cup 2023 में टीम इंडिया के लिए ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग, सामने आई योजना
इसलिए जिस टीम की गेंदबाजी अच्छी होगी वह फाइनल का सफर तय कर सकती है।पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मैच को भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क की मदद से देख सकते हैं ।वहीं मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जा सकती है।पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा है और इसलिए फैंस को झटका लग सकता है।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
मोहममद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहममद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमन खान
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, डिमुथ करुणारत्ने, कुशाल मेंडिस (विकेट कीपर), सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, डसून शनका (कप्तान), दुनिथ वेललेज, महेश दीक्षणा, कसून रजिथा, माथीशा पथिराना।