×

Lords Test में हार के बाद  इंग्लिश मीडिया  ने  ENG की उड़ाई धज्जियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में   इंग्लैंड को भारत के खिलाफ  151 रनों   से करारी हार का सामना करना पड़ा । बता दें की मुकाबले में आखिरी दिन भारत ने इंग्लैंड  के सामने   272 रनों का लक्ष्य रखा  था।लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की  दूसरी पारी को  120 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के खिलाफ करारी हार के बाद अब इंग्लैंड  टीम को   आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

IPL 2021 के दूसरे चरण को लेकर फैंस के लिए आई खुशख़बरी,  BCCI लेगा बड़ा फैसला

ब्रिटिश मीडिया ने जहां भारतीय टीम की जीत का गुणगान किया है, वहीं इंग्लैंड  टीम की धज्जियां उड़ाई हैं। भारत की लॉर्ड्स  में धमाकेदार जीत के बाद इसकी चर्चा    ब्रिटिश अखबारों  में खासतौर से  रही है।    भारत की जीत की ख़बर ने   प्रमुख अखबारों के फ्रंट पेज पर   सबसे ऊपर जगह बनाई है ।

 T20 World Cup में   5 नवंबर को अपने  जन्मदिन पर मैच खेलेंगे Virat Kohli, फैंस को दे सकते हैं तोहफा
 


इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स  टेस्ट मैच के तहत जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली और आखिरी  दिन टीम इंडिया ने बाजी मार ली । बता दें कि  भारत ने मुकाबले में   पहली पारी के तहत  364 रन बनाए । इसके बाद इंग्लैंड ने जवाबी प्रहार करते हुए कप्तान जो रूट को के दमदार  शतक केदम पर   391 रन बनाकर   27 रनों की बढ़त हासिल कर  ली ।

IND vs ENG  KL Rahul को  मैन ऑफ द मैच मिलने पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, सिराज को बताया  दावेदार

इसके बाद टीम  इंडिया ने बल्लेबाजी  की और  दूसीर पारी  को 8 विकेट  298 रनों पर घोषित कर दिया , जिससे   इंग्लैंड को 60 ओवरमें  272 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला ।  भारत के  लिए  मुकाबले में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने  शानदार प्रदर्शन किया।