×

आकाश चोपड़ा ने बताया, IPL 2020 में RCB के लिए सबसे बड़ी निराशा रहा यह खिलाड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 का समापन हो चुका है लेकिन टूर्नामेंट से जुड़ी चर्चा तेज है। कई दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और टीमों के प्रदर्शन पर राय दे रहे हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के उस खिलाड़ी नाम लिया है जो आईपीएल 2020 में टीम के लिए सबसे बड़ी निराशा रहा ।

Ind vs Eng: टीम इंडिया साल 2021 में करेगी इंग्लैंड का दौरा, सामने आया शेड्यूल

आकाश चोपडा़ ने इस सीजन की सबसे बड़ी निराशा एरोन फिंच को बताया है। आकाश चोपड़ा ने अपनी राय देते हुए एक वीडियो में कहा -मोइन अली जैसे खिलाड़ियों को आरसीबी ने अधिक अवसर नहीं दिए, लेकिन आरोन फिंच को बहुत मौके मिले। इस सीजन की सबसे बड़ी निराशा फिंच रहे। आप उनसे बड़ी पारियों की आशा कर रहे थे। बता दें कि एरोन फिंच को आरसीबी ने मोटी रकम दांव पर लगाकर अपने साथ जोड़ा था लेकिन वह खुद को साबित नहीं कर पाए।

BBL के नियमों में बदलाव को लेकर भड़के शेन वॉटसन , दिया बड़ा बयान

लीग के 13 वें सीजन के लिए आरसीबी ने एरोन फिंच को 4.4 करोड़ रूपए में खरीदा था । यही नहीं टूर्नामेंट के आगाज से पहले उनके नाम को लेकर काफी चर्चा थी। पर इस सीजन में उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो बिल्कुल भी खास नहीं रहा।उन्होंने 12 मुकाबलों में 22.33 और स्ट्राइक रेट 111.20 के साथ बल्लेबाजी करते हुए केवल 268 रन बनाए।

England tour of Pakistan : 16 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी ये टीम , हो गया ऐलान

 

बता दें कि आकाश चोपडा़ ने इसके अलावा और भी कई बातें कही हैं। आईपीएल 2020 में आरसीबी ने प्लेऑफ तक सफर तय किया लेकिन वह क्वालिफायर मैच नहीं जीत पाई और खिताब लेने से चूक गई। पूरे टूर्नामेंट में देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन कर ओपनिंग विभाग को मजबूती दी थी लेकिन बतौर ओपनर फिंच ने टीम के लिए कमाल नहीं किया।