Breaking, IPL 2022 RCB vs KKR Live जानें किन बदलाव के साथ उतरीं बैंगलोर और कोलकाता, ये दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में आज आरसीबी का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। दोनों टीमें डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में आमने -सामने हैं। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।ऐसे में मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी। केकेआर की निगाहें पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर अपने नाम करने पर रहने वाली हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड - आंकड़ों पर गौर किया जाए तो आरसीबी के खिलाफ केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टी्मों के बीच हुए मैचों में से कोलकाता ने 17 जीते हैं,वहीं बैंगलोर को 13 मैचों में जीत मिली है। बीते पांच मैचों की बात करें तो केकेआर को दो और बैंगलोर तीन मैच में जीत मिली है ।
दोनों टीमों के बीच जो पिछले मैच हुआ था उसमें केकेआर ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। बैंगलोर ने 7 विकेट पर 138 रन बनाए थे जिसके जवाब में केकेआर ने छह विकेट पर 139 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था।कोलकाता और बैंगलोर दोनों ऐसी टीमें हैं जो जब भी मैदान में होती है तो इनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है।इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (C), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (W), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (W), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज