×

AUS vs IND: Rohit Sharma समेत 5 भारतीय खिलाड़ी इस शर्त के साथ अभ्यास सत्र में हो सकते हैं शामिल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी के खिलाफ जांच जारी है। रोहित समेत ये पांच खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी  रवाना हुए तो हैं लेकिन अभ्यास में इन्हें खास नियमों का पालन करना होगा।

AUS VS IND:विवादों के बीच तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी रवाना हुई टीम इंडिया, देखें Photos

ख़बरों की माने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पांच खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र के दौरान बेसिक सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा है, ताकि वो आइसोलेशन में भी टीम के साथ नेट्स में अभ्यास कर सके । सूत्रों ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने यह साफ कर दिया है कि किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ और अभी तक यह साबित भी नहीं हुआ।

ये 4 युवा लेग स्पिनर जो Team India में जगह पाने के हकदार हैं

एहितायत के तौर पर पांचों को पूरी टीम से मिलने के लिए मना किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा। बता दें कि हाल ही के दिनों में रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ी मेलबर्न के रेस्तरां में में खाना खाते हुए नजर आए और इसे ही बायो बबल का उल्लंघन माना गया है। हालांकि बीसीसीआई इस पूरे मामले में भारतीय खिलाड़ियों के साथ है।

Shoaib Akhtar ने किया दावा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज के आगे रोने लगे थे एबी डीविलियर्स

बीसीसीआई ने साफ किया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने बायो बबल का उल्लंघन नहीं किया है। बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों इस मामले की जांच कर रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ियों ने बायो बबल के नियमों का उल्लंघन किया या नहीं । गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा जा रहा है।यही वजह है कि इसको लेकर गंभीरता भी बरती जा रही है।