×

Vishwakarma Puja 2020: आज पूजे जा रहे देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा

 

व्रत त्योहारों और पूजा पाठ को हिंदू धर्म में विशेष मान्यता दी गई हैं वही आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की कल और आज जयंती मनाई जा रही हैं। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर कहा जाता हैं। वही शास्त्रें में भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता कहा जाता हैं ऐसा कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने भगवान कृष्ण की द्वारिकापुरी, पुष्पक विमान, इंद्र का वज्र, शिव का त्रिशूल, पांडवों की इन्द्रपस्थ नगरी का निर्माण किया था। इसलिए किसी भी निर्माण और सृजन से जुड़े लोग श्रद्धा भाव के साथ भगवान विश्वकर्मा को आराध्य मानकर पूजा आराधना करते हैं।

भगवान विश्वकर्मा के यथाविधि पूजन करने से घर और दुकान में सुख शांति और सृद्धि का वास होता हैं इस दिन अपने कामकाज में उपयोग में आने वाली मशीनों को साफ सुथरा करें फिर स्नान करके भगवान श्री विष्णु के साथ विश्वकर्माजी की प्रतिमा की विधिवत पूजा करनी चाहिए। ऋतुफल, मिष्ठान्न, पंचमेवा, पंचामृत का भोग लगाया जाता हैं धूप दीपक जलाकर दोनों देवताओं की आरती करें। इसके बाद भगवान से प्रार्थना करें और सभी में प्रसाद का वितरण करें। आपको बता दें। कि इस दिन किसी भी यंत्र और मशीन का प्रयोग नहीं करना चाहिए इस दिन गरीबों को दान देना भी अच्छा माना जाता हैं। इस दिन घर में रखें मशीन या यंत्र का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए न ही इन्हें हटाना चाहिए ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता हैं आज के दिन मशीन और यंत्र की पूजा की जाती हैं इससे भगवान विश्वकर्मा प्रसन्न हो जाते हैं और आपके कारोबार में वृद्धि होती हैं।