×

Vinayak chaturthi upay: शुभ फल प्राप्ति के लिए विनायक चतुर्थी पर जरूर करें ये उपाय, मिलेगा लाभ

 

हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक हर मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जयंती व विनायक चतुर्थी मनाई जाती हैं फरवरी महीने की गणेश जयंती 15 फरवरी दिन सोमवार यानी की आज मनाई जा रही हैं इसे माघ विनायक चतुर्थी, वरद चतुर्थी आदि नामों से जाना जाता हैं इस शुभ दिन पर प्रथम पूजनीय श्री गणेश जी का जन्म हुआ था। ऐसे में आज के दिन व्रत उपवास रखने के साथ पूजा करने का भी महत्व होता हैं मान्यताओं के मुताबिक इस शुभ दिन पर ज्योतिष व वास्तु से जुड़े कुछ सरल उपाय करने से जीवन की सभी परेशानियां समस्याएं और कष्ट दूर हो जाते हैं। मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं तो आज हम आपको सरल उपाय बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

श्री गणेश जी को ज्ञान का देवता माना गया हैं ऐसे में इस दिन ‘ऊं गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप 108 बार करना शुभ होता हैं इससे ज्ञान में वृद्धि होने के साथ पढ़ाई में आने वाली रूकावटें भी दूर हो जाती हैं कार्यक्षेत्र में प्रथम पूजनीय श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित करें। इससे कारोबार, व्यापार व नौकरी से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं साथ ही तरक्की के मार्ग खुलने के साथ आय में वृद्धि होती हैं इस दिन श्री गणेश को चौकोर आकार का चांदी का टुकड़ा अर्पित करैं। इससे घर पर संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद दूर होने में सहायता मिलती हैं इस शुभ दिन पर श्री गणेश को शतावरी चढ़ाना शुभ माना गया हैं मान्यता है कि इससे जीवन की चिंता दूर होकर दिमाग को शांति मिलेगी।