×

कृष्ण की ये अहम बातें ऑफिस की थकानभरी लाइफ में आएंगी काम

 

जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही अहम माना जाता हैं भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव यानी की जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं भगवान श्री कृष्ण का नराम जप लेने भर से मनुष्य अपने दुखों से मुक्ति पा सकता हैं वही उसकी थकानभरी ऑफिस लाइफ में श्रीकृष्ण के अनमोल वचन बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं श्री कृष्ण की वो कौन सी बातें हैं जो आपकी ऑफिस लाइफ को दुरुस्त कर सकती हैं तो आइए जानते हैं।

अपने गुस्से पर काबू—
क्रोध से भ्रम पैदा होता हैं, भ्रम से बुद्धि ​व्यग्र होती हैं, जब बुद्धि व्यग्र होती हैं तब तर्क नष्ट हो जाता हैं जब तर्क नष्ट होता हैं तब मनुष्य का पलन हो जाता हैं इस गुस्से को पॉजीटिव एनर्जी में तब्दील कर उसे काम में इस्तेमाल करें। इससे निश्चित ही आपको सफलता हासिल होगी।

अपने काम में ढूंढें खुशी—
जब वे अपने कार्य में आनंद खोल लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते हैं।

अपने मन पर नियंत्रण—
जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैं।

खुद का आकलन—
आत्मज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को अलग कर दो। अनुशासित रहो, उठो।

इस तरह करें काम—
जो कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता हैं वह एक बुद्धिमान मनुष्य हैं।

हर कार्य का फल मिलता हैं—
इस जीवन में ना कुछ खोता हैं ना व्यर्थ होता हैं इंसान को बिना फल की चिंता किए अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए।

प्रैक्टिस जरूरी—
मन अशांत हैं और उसे नियंत्रित करना कठिन हैं मगर अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता हैं।

जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही अहम माना जाता हैं भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव यानी की जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं भगवान श्री कृष्ण का नराम जप लेने भर से मनुष्य अपने दुखों से मुक्ति पा सकता हैं वही उसकी थकानभरी ऑफिस लाइफ में श्रीकृष्ण के अनमोल वचन बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं श्री कृष्ण की वो कौन सी बातें हैं जो आपकी ऑफिस लाइफ को दुरुस्त कर सकती हैं कृष्ण की ये अहम बातें ऑफिस की थकानभरी लाइफ में आएंगी काम