×

श्रावन विशेष: गणेश जी के इन मंत्रों में है दुखों को दूर करने की शक्ति

 

जयपुर । आज श्रावन मास का तीसरा बुधवार हैं। श्रावन मास में भगवान सिव के साथ साथ सम्पूर्ण शिव परिवार की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। लेकिन बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है।  इस लिए आज के दिन भगवान गणेस की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती हैं। आज के दिन भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व होता है।  इस लिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में भगवान गणेश को प्रसन्न करने तथा शुभ फल की प्राप्ति के लिए गणेश जी के महामंत्र लेकर आए हैं। इन मंत्रों के जाप मात्र से आपके जूवन में सारे दुख दूर हो जाएंगे। तथा हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

1 बुधवार वार के दिन गणेस जी के इस मंत्र के जाप से शत्रु पर विजय प्राप्त होगी।
।।गणपति जी का बीज मंत्र ‘गं’ है।।

2 बुधवार वार के दिन गणेस जी के इस मंत्र के जाप से कर्ज से छुटकारा मिलेगी ।
ॐ वक्रतुंडाय हुम्।

3 बुधवार वार के दिन गणेस जी के इस मंत्र के जाप से  समस्मत नोकामना पूर्ति होगी।
।।ॐ हस्ति पिशाचिनी लिखे स्वाहा।।

4 बुधवार वार के दिन गणेस जी के इस मंत्र के जाप से शादी विवाह में देरीसे मिलेगी निजात ।
।।ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा।।

5 बुधवार वार के दिन गणेस जी के इस मंत्र के जाप से घर में कलह बोही दूर ।
।।गं क्षिप्रप्रसादनाय नम: ।।

6 बुधवार वार के दिन गणेस जी के इस मंत्र के जाप से आत्मविश्वास में होगी वृद्धी
।।ॐ गं नमः।।

7 बुधवार वार के दिन गणेस जी के इस मंत्र के जाप से मिलेगा बेरोजगारी से छुटकारा खुलेंगे रोजगार के रास्तें।
।।ॐ श्रीं सौम्याय सौभाग्याय गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा।