क्या आपकी भी शादी में आ रही बाधा, तो सावन में करें ये खास उपाय मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
जयपुर एस्ट्रो डेस्क: हिंदू धर्म अनुसार श्रावण मास का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता हैं इस साल यह शुभ मास 25 जुलाई से आरंभ होगा। इस दौरान शिव व मां पार्वती की आराधना करने से मनचाहा फल मिलता हैं
श्रावण मास के उपाय—
सावन मास में लगातार नौ दिनों तक रोजाना पीले वस्त्र धारण करें। फिर मंदिर में जाकर शिव जी और मां पार्वती को गेंदे के पुष्प की माला अर्पित करें शाम के समय शिव पार्वती की पूजा करके ‘ओम गौरी शंकराय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। मान्यता है कि इससे जल्दी ही मनोकामना पूरी होती हैं।
वही 18 से 24 साल तक की लड़कियों के सावन के महीने में पीले वस्त्र धारण करके भगवान की पूजा करनी चाहिए। शिवलिंग पर इत्र चढ़कार ‘ऊं पार्वती पतये नम:’ का 108 बार जाप करें। इस उपाय को सावन महीने में लगातार 11 दिन तक करें। मान्यता हैं कि इससे विवाह में आ रही रूकावटें दूर होकर मनचाहा वर मिलता हैं।