×

Sarv Pitru Amavasya: धन प्राप्ति के लिए आज मोक्षदायिनी अमावस्या पर करें ये उपाय

 

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को बहुत ही खास महत्व दिया जाता हैं वही आश्विन मास की अमावस्या तिथि को सर्व पितृ अमावस्या के नाम से जानते हैं यह तिथि इस वर्ष 17 अक्टूबर को पड़ रही हैं श्राद्ध कर्म में इस तिथि का बड़ा महत्व होता हैं ​वही शास्त्रों के मुताबिक इसे मोक्षदायिनी अमावस्या कहा गया है, आज यानी सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान करना चाहिए तो आइए जानते हैं।

वही सर्व पितृ अमावस्या वाले दिन पितरों के निमित्त भूखे लोगों को भोजन के रूप में मीठे चावल जरूर बांटना चाहिए। ऐसा करने से घर की आर्थिक परेशानी दूर होती हैं और धन संपत्ति का आगमन भी होता हैं। इस दिन पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए आज के दिन ब्राह्मणों को घर बुलाएं और आदर के साथ उन्हें भोजन कराना चाहिए और दक्षिणा देकर उन्हें विदा करें ऐसा करने से आपकी पितृ प्रसन्न होंगे। आज के दिन सुबह स्नान करके आटे की गोलियां बनाएं और किसी तालाब या दी के किनारे जाकर ये आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं। ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियों का अंत हो जाता हैं। वही सर्व पितृ अमावस्या के दिन अपने घर में एक नींबू लेकर आएं और इसे सारा दिन अपने घर में रखकर रात के वक्त 7 बार अपने ऊपर से उतारकर चार भागों में बांटकर किसी चौराहे पर फेंक दें। यह उपाय आपको बुरी नजर से बचाता हैं। अगर आप कालसर्प दोष से पीड़ित हैं तो आप सर्व पितृ अमावस्या के दिन चांदी के नाग नागिन की पूजा करें और इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें। आपकी कुंडली से काल सर्प दोष दूर हो जाता हैं।