चाणक्य नीति अनुसार दोस्त बनाते वक्त इन बातों को गांठ बांध लें, कभी नहीं मिलेगा धोखा
हर किसी का कोई न कोई मित्र जरूर होता हैं हम सभी दोस्त बनाते हैं उनके साथ रहना घूमना और अपने जीवन के अच्छे बुरे हर कार्य में उन्हें शामिल भी करते हैं मगर चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिनका ध्यान मित्र बनाते वक्त जरूर रखना चाहिए। क्योंकि वो दोस्त ही होते हैं
व्यक्ति को ऐसे मित्र बनाने चाहिए जो उसे सही मार्ग दिखाएं। ऐसे मित्रों से हमेशा दूर रहे जो आपके सामने मीठी और चापलूसी भरी बातें करे आपकी हर बात पर हां में हां मिलाते हो और आपके पीछे लोगों से आपकी निंदा करते हो। क्योंकि ऐसे मित्र दूध से भरे हुए उस पात्र की तरह होते हैं। जिसमें देखने में तो दूध भरा हैं मगर असलियत में वह विष होता हैं। शिक्षा ही व्यक्ति की सबसे अच्छी दोस्त हैं