×

माता का अनोखा मंदिर जहां देवी को प्रसन्न करने के लिए चढ़ता है खून

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: शारदीय नवरात्रि का आरंभ कुछ ही दिनों में होने जा रहा है जो कि मां दुर्गा के नौ रूपों की साधना आराधना को समर्पित इस दौरान भक्त देवी साधना में लीन रहते हैं और माता को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ व व्रत आदि भी करते हैं ऐसे में नवरात्रि के आगमन से पहले हम आपको अपने इस लेख द्वारा माता रानी के ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां देवी को प्रसन्न करने के लिए भक्त खून चढ़ाते हैं और इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ भी देखने को मिलती है तो आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में। 

मंदिर का है अनोखा रिवाज—
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बांसगांव में मां दुर्गा का एक प्राचीन मंदिर है जहां माता को प्रसन्न करने के लिए भक्तगण उन्हें मानव रक्त यानी की खून अर्पित करते हैं मान्यता है कि इस मंदिर में खून चढ़ाने की परंपरा करीब 300 साल से चली आ रही है

देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी भक्त यहां माता के दर्शन व उन्हें खून चढ़ाने के लिए आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस चमत्कारी मंदिर में मां दुर्गा के चरणों में रक्त अर्पित करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं बच्चों के अलावा युवाओं के शरीर के 9 जगहों से खून निकालकर माता को चढ़ाया जाता है। 

खून चढ़ाने की प्रक्रिया में सबसे पहले शरीर में चीरा लगाया जाता है जहां से खून निकाला जाता है फिर खून को बेलपत्र में एकत्रित किया जाता है अंत में बेलपत्र को माता के चरणों में अर्पित किया जाता है मान्यता है कि ऐसा करने से देवी शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों की इच्छाओं को पूरा करती हैं।