×

महादेव का अनोखा मंदिर जहां झाड़ू चढ़ाने से दूर हो जाते हैं रोग! 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारत में कई तीर्थ स्थल और मंदिर है जो अपने चमत्कारों और रहस्यों के कारण जाने जाते हैं ये मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र माने गए है मान्यता है कि पवित्र स्थलों पर आने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।

अभी सावन का महीना चल रहा है और इस पवित्र माह में हम आपको महा देव के एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां की मान्यता है कि इस मंदिर में झाड़ू चढ़ाने से सभी रोग दोष दूर हो जाते हैं तो आइए जानते हैं कि वो चमत्कारी मंदिर कहां स्थित है। 

पतालेश्वर शिव मंदिर—
आपको बता दें कि पतालेश्वर शिव मंदिर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और संभाल जिले के बहजोई के सादतबाड़ी नामक गांव में स्थित है जिसे पतालेश्वर शिव मंदिर कहा जाता है इस मंदिर में भगवान शिव को झाड़ू चढ़ाने के लिए सोमवार, शिवरात्रि और सावन के महीने में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है मान्यता है कि यहां शिव को झाड़ू अर्पित करने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं साथ ही भोलेनाथ की कृपा भी बरसती है। यही कारण है कि यहां पर लंबी कतारे लगती है। 

पतालेश्वर शिव मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है इस मंदिर में वर्षों से दूध के साथ महादेव को झाड़ू अर्पित की जाती है जो कि एक अनोखी परंपरा मानी र्ग है इस मंदिर में भक्त दूर दूर से झाड़ू चढ़ाने के लिए आते हैं। वही स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मंदिर में भगवान शिव को झाड़ू अर्पित करने से त्वचा संबंधी सारे रोगों से मुक्ति मिल जाती है और महादेव की कृपा जीवन में कल्याण करती है।