×

बड़ा गजब है मां भवानी का यह मंदिर, घी या तेल नहीं बल्कि पानी से जलता है दीया! 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारत देश में कई ऐसे मंदिर है जो अपने चमत्कारों और रहस्यों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा मां भवानी के एक ऐसे ही चमत्कारी मंदिर के बारे में बता रहे हैं जिसकी  रहस्यमयी घटनाओं की गुत्थी को आज तक कोई सुलझा नहीं पाया है इस चमत्कारी और अनोखे मंदिर में सालों से केवल पानी से ही दीपक जलाया जाता है, तो आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में। 

गड़ियाघाट वाली माता जी मंदिर—
आपको बता दें कि देवी का यह चमत्कारी मंदिर मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में कालीसिंध नदी के किनारे आगर मालवा के नलखेड़ा गांव से करीब 15 किमी की दूर गाड़िया गांव के पास स्थित है। इस मंदिर को गड़ियाघाट वाली माता जी के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में सालों से एक महाज्योति जल रही है माता के समक्ष जलने वाला यह दीपक बिना किसी तेल, घी या ईंधन के जल रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि यह चमत्कारी दीपक मंदिर के पास बहने वाली कालीसिंध नदी के पानी से जलता है। बताया गया है कि इस मंदिर में रखे दीपक में जब वह जल डाला जाता है तो वह चिपचिपे तेल में बदल जाता है और दीपक भी जल जाता है। 

जानकारों के अनुसार पहले इस मंदिर की ज्योति बाकी मंदिरों की तरह तेल और घी से ही जलाई जाती थी। लेकिन एक बार माता ने पुजारी को सपने में दर्शन दिए और नदी के बहते जल से दीपक जलाने का आदेश दिया। जिसके बाद पुजारी ने वैसा ही किया और एक दिन नदी का पानी दीपक में भरकर बाती को जलाया तो ज्योत जलने लगी। कहा जाता है कि इस मंदिर में दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं माता पूरी करती है नवरात्रि के दिनों में यहां भक्तों की भारी भीड़ भी देखने को मिलती है।